RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले की रावला मंडी के गांव 5 पीएसडी की रोही में अनूपगढ़ शाखा के किनारे बने सेना के बंकर में एक 20 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शनिवार शाम लगभग 6 बजे सड़क के किनारे काफी देर से एक लावारिश बाइक को खड़े देखा तो ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो नहर के किनारे बने सेना के बंकर में एक युवक का शव दिखाई दिया।
युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर रावला एसएचओ बलवंत राम मौके पर पहुंचे और एसएचओ की सूचना पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी भी मौके पर पहुंची। मौके पर युवक की शिनाख्त आशीष पुत्र मुकेश निवासी गांव 3 केएचएम के रूप में हुई। एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है।
एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव 5 पीएसडी रोही के पास सड़क के किनारे काफी देर तक एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी। बाइक को कई देर लावारिस हालत में खड़ा देख ग्रामीणों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने बाइक के पास जाकर तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान नहर के किनारे बने बंकर में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। युवक का शव देखते ही कुछ ग्रामीणोंने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने और गांव के अन्य लोगों को दी।