RASHTRADEEP NEWS
राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब( निराले बाबा) का मंगल आगमन 14 जनवरी 2024 को बीकानेर के भीनासर में होगा। आगमन के अवसर पर दिव्यानंद निराले बाबा प्रवास समिति की मीटिंग रखी गई।
समिति के अध्यक्ष जयचंद लाल बोथरा ने बताया कि भीनासर में प्रथम बार गुरुदेव का आगमन होगा जो भीनासर के रामदेव क्लोनी के भक्तो के जीवन में काफी खुशी है।
सचिव अजय वर्मा ने बताया कि माणिक गेस्ट हाउस से गुरुदेव का मंगल प्रवेश शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होगा जो कि 41 रामदेव क्लोनी में पहुंचेंगे।
तारादेवी बोथरा ने बताया कि 14 जनवरी को 12.15 बजे मकर संक्रान्ति का आयोजन भव्यातिभव्य रूप प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जयचंद लाल बोथरा, उत्तम चंद बांठिया, राजकुमार सुराणा, पुनीत सुराणा, मंजु देवी खजांची, तारा देवी बोथरा, पवन सुराणा, अनूप महात्मा, सुरज देवी, अजित बैद, सज्जन देवी सुराणा, अजय वर्मा आदि अनेकानेक भक्त वर्ग मौजूद थे।