RASHTRA DEEP NEWS
भारतीय जनता पार्टी के श्री कोलायत विधानसभा के प्रभारी एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया ” नहीं सहेगा राजस्थान ” अभियान के तहत राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के काले कारनामों को उजागर करने, जगह जगह महिलाओं, दलितों पर अत्याचार होने, मासूम बेटियों का बलात्कार होने, सरेआम हत्याएं, मर्डर होने, भ्रष्टाचार की खुली छूट देने, शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य को अंधकार में करने , संपूर्ण कर्जा माफ वादा करने के किसानों के साथ वादाखिलाफी,अट्ठारह बार पेपर लीक करवाने, बजरी माफिया भू माफियाओं को खुली छूट देने, आदि अनेक फैलयर सरकार के कारनामों के कारण सरकार को उखाड़ फैकने को राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है ।”नहीं सहेगा राजस्थान”अभियान के तहत 1 अगस्त 2023 को जयपुर में होने वाले महा घेराव जनसभा में श्री कोलायत विधानसभा से भारी बरसात से होने वाले रुकावटों के बावजूद एवं कृषि कार्यों को छोड़कर भी कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में श्री कोलायत विधानसभा से महाजनसभा में जयपुर पहुंचेंगे।