Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों सहित दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार…
Image

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों सहित दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डिस्ट्रीब्यूटर सहित एक साथी को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सोढा गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा और उसके साथी सवाईसिंह को 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन, 40 कारतूस के साथ नोखा के पांचू पुलिया के पास से साइबर टीम की मदद से नोखा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्रवण सिंह सोढा से पूछताछ में सामने आया कि सभी अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाया था। आरोपी श्रवण सिंह बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर और जोधपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण सिंह सोढा पर गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुल 24 प्रकरण दर्ज हैं। अकेले बीकानेर में 14, जोधपुर में 2, जैसलमेर में 2, चूरू में 1 प्रकरण दर्ज है। वहीं, गुजरात और हरियाणा में भी एक-एक प्रकरण और मध्य प्रदेश में 2 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को 6 माह पूर्व 4 हथियारों के साथ चूरू पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी श्रवण सिंह अंतरिम जमानत से फरार हो गया और वापस नहीं लौटा। आरोपी बीकानेर जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायियों को डराने, धमकाने और मर्डर करने की भी योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

साइबर सेल को सूचना मिली थी कि श्रवण सिंह हाल ही में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बीकानेर आया है। वह अपनी गैंग के लोगों को हथियार मुहैया करवा रहा है। साथ ही लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है। एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह पुलिस थाना बज्जू का निवासी और इसका साथी सवाईसिंह निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *