Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजपा श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल की अल्पकालीन विस्तारक अरुण तिवाड़ी ने ली मीटिंग…
Image

भाजपा श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल की अल्पकालीन विस्तारक अरुण तिवाड़ी ने ली मीटिंग…

RASHTRA DEEP NEWS।

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में अल्पकालीन विस्तारक अरुण तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तारक ने कार्यकर्ताओं को बूथ कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल के बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति संयोजक,प्रभारी के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने हर बूथ को मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी पार्टी मजबूत होगी।पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने बूथ के हर कार्यकर्ता को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने की बात कही।

विस्तारक विरेंद्र सिंह ने सरल ऐप के माध्यम से कार्य करने के लिए मार्गदर्शित किया । शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत की अध्यक्षता में मीटिंग हुई ।

इस दौरान पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,महामंत्री महेश राजोतिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी,जगदीश गुर्जर, मूलचंद इंदौरिया,हेमराज बरडिया, चांदरतन सेठिया,थानमल भाटी, मानकचंद बोहरा,भवानी प्रकाश तावणीयाँ, राजेन्द्र राजपुरोहित,अर्जुनराम शर्मा,ओम प्रकाश सोनी,गौरीशंकर माली,शिव प्रसाद तावनियाँ, अशोक माली,छगनलाल नाई,विष्णु वाल्मिकी, नत्थू सिंह,किशन सिंह,नंदकिशोर नाई, हिरालाल जोशी,भैरू सिंह,संजय बोहरा,मालाराम राजपुरोहित,भंवरलाल दुगड़,त्रिलोक राम मेघवाल,सांवरमल शर्मा,जयप्रकाश,तोलाराम पारीक,घनश्याम बिहानी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *