RASHTRA DEEP NEWS
आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ba bsc bcom प्रथम वर्ष के एडमिशन तारीक बढ़ाने के लिए छात्रनेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमे गिरधारी कूकना, राजेश गेधर, रौनक़ चौधरी, भागीरथ गोदारा, प्रदीप तरड़, विकास दीपक, आदि छात्र में शामिल हुए।