RASHTRA DEEP NEWS
भाजपा कोलायत विधानसभा संगठन प्रभारी एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने गजेवाला पाक बोर्डर पर महिला किसानों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रदेश सरकार की महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार व अपराध के आक्रोष का प्रदर्शन किया। महिला कृषकों ने टूटी सड़कों,कृषि बीमा में पटवारी व कृषि विभाग से मीलिभगति कर क्लेम राशी से वंचित करने व पिछले तीन वर्षों से हर घर जल नल योजना के सेंटर फंड को रोक रखने, संपूर्ण कृषि ऋण माफ की वादाखिलाफी व बेरोजगार युवाओं को 3000 रु भत्ता देने की वादाखिलाफी का आक्रोष व्यक्त किया।
WhatsApp Group Join Now