Rajasthan-Bundi News
राजस्थान के बूंदी जिले मटकियां बनाकर अपना गुजर-बसर करने वाले एक सामान्य युवक के नाम पर 10 करोड़ से ज्यादा का जीएसटी घोटाला सामने आया है। जिले के झालीजी का बराना गांव निवासी विष्णु कुमार प्रजापत को आयकर विभाग की ओर से 10.61 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
विष्णु ने बताया कि उसका इस लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है। जांच में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पैन कार्ड, आधार और अन्य दस्तावेजों का दुरुपयोग कर मुंबई में भूमिका ट्रेडिंग नाम की फर्म रजिस्टर्ड करवा ली थी। इस फर्म के नाम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में करोड़ों का व्यापार दिखाया गया।
विष्णु अब तक बूंदी और कोटा के आयकर विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, पर कोई राहत नहीं मिली। आखिरकार थक-हार कर उन्होंने साइबर थाना, बूंदी में परिवाद दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक सामान्य कुम्हार के नाम पर करोड़ों का घोटाला आखिर कैसे? यह सवाल अब सिस्टम की सुरक्षा और आधार-पैन के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।