RASHTRADEEP NEWS
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण उसकी चपेट में आने से 10 नवजातों की जिंदा ही जलकर मौत होने की खबर है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) की ये घटना है। बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे SNCU वार्ड में रखे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (ऑक्सीजन सिलेंडर) में कुछ गड़बड़ी हुई। अचानक से उसमें स्पार्क हुआ और अचानक से वहां पर आग लग गई। चूंकि वार्ड में कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर थे, इस कारण से वहां पर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की चपेट में आने के कारण 10 शिशुओं की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

बाद में खिड़की तोड़कर अस्पताल के कर्मचारियों ने कई अधजले शिशुओं को बाहर निकाला। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल 16 बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि 7 बच्चों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 6 बच्चों के परिजनों का भी पता नहीं चल सका है। जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।