Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आर्मी जवान को कस्टमर केयर नंबर पड़ा भारी, अकाउंट से गायब हुए 12 लाख रूपए…
Image

आर्मी जवान को कस्टमर केयर नंबर पड़ा भारी, अकाउंट से गायब हुए 12 लाख रूपए…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला जोधपुर का है। जहां पर सेना के जवान के साथ लाखों की ठगी हो गई। बैंक का कर्मचारी बनकर अकाउंट को हैक कर लिया और करीब 12 लाख रूपए निकाल लिए।

इस सम्बन्ध में गुलाब नगर निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र भैरुसिंह राठौड़ ने महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया कि, जवान भारतीय सेना में जम्मू तैनात है। वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए 5 दिन के छुट्टी पर आए हुए थे। इसी के लिए वह अपने बैंक खातों में जमा पैसे को निकालना चाहता था। उनके अकाउंट में 10 लाख रुपए सेविंग के पड़े थे और बाकी सैलरी के जमा थे। उन्होंने अकाउंट से 10 लाख रुपए निकालने थे। इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होंने SBI कस्टमर केयर नम्बर लिए थे। नम्बर पर कॉल करने पर अभिषेक नाम के युवक ने उनका कॉल उठाया और पैसे निकालने के लिए उन्हें एक लिंक दिया। और कहा कि, 20 अगस्त को बैंक से आकर पैसे ले जाने।

जवान ने बताया कि, 20 अगस्त को वह रातानाड़ा स्थित SBI बैक पहुंचा। जब 10 लाख रुपए निकालने के लिए आवेदन किया। तब पता चला कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं है। उनके दोनों खातों से 12 लाख 50 हजार के करीब पैसा निकाला गया है। इसके चलते जवान ने हाथो हाथ पुलिस की साइबर टीम को सूचना दी और साइबर टीम मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *