Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • मुश्‍किल में फंसे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोग, मामला दर्ज…
Image

मुश्‍किल में फंसे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोग, मामला दर्ज…

RASHTRADEEP NEWS

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सह‍ित 12 लोगों पर कोतवानी में मुकदमा दर्ज हो गया। खनन क्षेत्र में घुसकर कार्यालय में तोड़फोड़ कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में कान्हा पहाड़ लीज धारक श्याम सिंह कटेवा ने मामला दर्ज करवाया है।

श्यामसिंह कटेवा ने शनिवार को उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम, इम्तियाज तगाला, खादिम तगाला, असलम मिर्जा, अकरम चेजारा, युनूस मास्टर, डॉ. जावेद, आजम राठौड़, आमीन मास्टर, सोनू बुहाना, इकबाल जाजोदिया व अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि, हर महीने बंधी मांगने, नहीं देने पर खान बंद कराने, दीवार और कांटेदार तारबंदी को तोड़ने, रुपए लूटने, डीजल के ड्रम को फैला कर आग लगाने, पथराव करने और मशीनों में मिट्टी डालने का आरोप लगाया है।

15 साल बाद पीर पहाड़ पर खनन का काम शुरू हुआ। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने साथियों के साथ पहुंचे और व‍िरोध क‍िया। प्रशासन ने खनन के कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इस रिपोर्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर मंथली मांगने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप मंथली नहीं देने पर जान से मारने की नियत से हमले का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *