Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पथराव में ASP समेत 12 पुलिसकर्मी घायल…
Image

पथराव में ASP समेत 12 पुलिसकर्मी घायल…

RASHTRADEEP NEWS

खान में पत्थर खनन विवाद को लेकर समझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे मालपुरा ASP समेत दस-बारह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए, छह पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की जीप के शीशे फोड़ दिए। ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस पीछे हट गई। पुलिस की और फोर्स आने पर करीब 12 बजे ग्रामीण वहां से चले गए। घायल पुलिसकर्मियों का घटनास्थल के पास के गांव में निजी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराया गया है। मामला सोमवार सुबह 11 बजे टोंक जिले में मालपुरा उपखंड क्षेत्र के लांबाहरिसिंह सिन्धोलिया गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने पशु नहीं चरा पा रहे हैं। स्टे के बावजूद खनन शुरू हो गया है। जबकि लीज धारक का कहना है कि स्टे हट गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए SP संजीव नैन ने गांव के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *