Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पटाखों ने वजह से 13 जनो की आंखों की गई रोशनी, एक बच्चे की दोनों आंख खराब हुईं…
Image

पटाखों ने वजह से 13 जनो की आंखों की गई रोशनी, एक बच्चे की दोनों आंख खराब हुईं…

RASHTRADEEP NEWS

दीपावली के त्योहार पर आतिशबाजी चलाने से जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में 10 बच्चों सहित 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल तीन दिन में नेत्र (आई) विभाग में हुईं सर्जरी के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। इन मरीजों की आंखों का कॉर्निया और रेटिना डैमेज हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक झुंझुनूं के एक बच्चे की तो दोनों आंखों की रोशनी चली गई। जबकि 12 ऐसे हैं, जिनकी एक आंख की रोशनी गई है।

एसएमएस हॉस्पिटल में ऑप्टोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. पंकज शर्मा ने बताया- तीन दिन शनिवार से सोमवार में 40 केस आए हैं। इनमें से करीब 25 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 13 मेजर सर्जरी की गई हैं, जिसमें 12 लोगों की एक आंख की रोशनी चल गई। वहीं, एक केस झुंझुनूं से रेफर होकर आया। इसमें बच्चे की दोनों आंखों की सर्जरी करनी पड़ी है। सुतली बम चलाने से इस बच्चे की आंखों में इंजरी हुई। ऑपरेशन के दौरान पता चला कि उसकी लेफ्ट आंख पूरी तरह डैमेज हो चुकी है, जबकि राइट आंख को बचाने के लिए ऑपरेशन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *