Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • 14 साल की दलित युवती से गैंगरेप, तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ…
Image

14 साल की दलित युवती से गैंगरेप, तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ…

Bharat News

यह मामला Uttar Pradesh के Moradabad का है। जहां एक नाबालिग दलित युवती के साथ चार युवकों ने अपहरण कर 2 माह तक गैंगरेप किया। इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया। पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे।

इस संबंध में पीड़िता की चाची ने चार आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *