Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • तीन करोड़ की कीमत का 1510 किलो डोडा-पोस्त हुआ जब्त…
Image

तीन करोड़ की कीमत का 1510 किलो डोडा-पोस्त हुआ जब्त…

RASHTRADEEP NEWS

जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) की सूचना पर करवड़ थाना पुलिस ने नागौर हाइवे पर थाने के सामने नाकाबंदी में एक ट्रक से 1510 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। बाजार में मादक पदार्थ की कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। | ट्रक चालक झारखण्ड के रांची से एक लाख रुपए के बदले मादक पदार्थ लेकर आ रहा था और ओसियां में सप्लाई देने वाला था।पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेर में नोखा नम्बर के एक ट्रक में डोडा पोस्त भरा होने और जोधपुर की तरफ आने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी कन्हैयालाल की सूचना पर करवड़ थाना पुलिस ने गंगाणी फांटा पर नाकाबंदी की। गंगाणी से ट्रक आता नजर आया तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ी और जोधपुर की तरफ ट्रक भगाने लगा।

पुलिस ने पीछा किया और थाने के सामने ट्रक रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के सौ खाली कैरेट के नीचे प्लास्टिक के 115 कट्टे नजर आए। जिनमें डोडा पोस्त भरा था। इलेक्ट्रोनिक तराजू पर कट्टों का वजन करवाया गया तो उनमें 1510.72 किलो डोडा पोस्त होने की पुष्टि हुई। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर डोडा पोस्त व ट्रक जब्त की गई। फलोदी जिले में भोजासर थानान्तर्गत मानेवड़ा गांव निवासी संपतलाल (27) पुत्र पाबूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

चालक से पूछताछ में अनेक खुलासे हुए। ठाडिया गांव निवासी सुरेश पुत्र रतनाराम बिश्नोई ने संपतलाल को डोडा पोस्त से भरा ट्रक लाने भेजा था। ओसियां में सिरमण्डी निवासी मनोज बिश्नोई ने ट्रक में डोडा पोस्त भरवाकर रांची में खड़ा करवाया था। मनोज ट्रक के ओसियां पहुंचने पर चालक को एक लाख रुपए देने वाला था। इस पर चालक रांची गया था, जहां मनोज ने उसे प्लास्टिक कैरेट के नीचे डोडा पोस्त से भरा ट्रक सौंपा था। ट्रक में नोखा के रोड़ा निवासी परसाराम बिश्नोई के नाम की आरसी व दस्तावेज मिले हैं।सिरमण्डी निवासी मनोज व उसका एक साथी कार में रांची से ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे। ट्रक के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मुख्य तस्कर व साथी को पकड़ नहीं पाई। इन दोनों के साथ ही सुरेश खींचड़ व रांची में डोडा पोस्त सप्लायर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *