RASHTRA DEEP NEWS
लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति द्वारा मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में टोल के 20 किमी दायरे के गांवों को टोल मुक्त करवाने के लिए धरना लगातार जारी है धरने पर बैठे ग्रामीणो का धैर्य अब धिरे धीरे जवाब दे रहा है।गोदारा ने बताया कि महात्मा गांधी की तरह शांति पुर्ण धरने को चलाया जा रहा है लेकिन नकारा टोल प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जिसको लेकर आज संघर्ष समिति कि आम सभा हुई जिसमें आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और आगामी दिनों मे भगत सिंह बनकर आर पार की लडाई लड़ने की योजना पर सहमति बनी। 20 किमी टोल फ्री होने से रोजाना श्रीडूंगरगढ से आने जाने वाले ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आज धरने पर पूर्व प्रधान दाना राम भाम्भू, वरिष्ठ भाजपा नेता किशना राम गोदारा,श्यामसुंदर आर्य, विनोद गुंसाई,भरत सिंह राठौड़,तोलाराम जाखड मौजुद रहे