RASHTRADEEP NEWS
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में शनिवार को अल सुबह स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भिड़ंत इतनी तेज थी की स्लीपर बस और ट्रक दोनों के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रावतसर पुलिस ने मौके पर पहुंच आमजन व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को साइड कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया।
रावतसर थाना अधिकारी वेदपाल ने बताया कि अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि मिस्त्री मार्केट के पास सड़क हादसा हो गया है। रात्रिकालीन प्रभारी हरीराम शर्मा मौके पर पहुंचे। उसके बाद थानाधिकारी वेदपाल भी मय टीम पहुंच गए। पुलिस ने आमजन और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर राजकीय अस्पताल रावतसर भिजवाया। वेदपाल ने बताया कि निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस और ट्रक में मिस्त्री मार्केट के पास टक्कर हुई थी।