RASHTRADEEP NEWS
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बापेउ गांव में मिली एक खबर से गांव में मातम का माहौल हो गया। बापेउ निवासी मुकेश (22) पुत्र पुसाराम जाट की चूरू में एक मिठाई कारखाने में अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद जिंदा जल जाने से मौत हो गई।अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चूरू के राम मंदिर के पास एक मिठाई के कारखाने में आग लग गई जिससे कारखाने में काम कर रहे दो युवक जल गए।
इस हादसें में मुकेश की मौत हो गई वही एक अन्य युवक बुरी तरीक़े से झुलस गया। हादसें की सूचना के बाद बापेउ गांव में मातम पसर गया। मृतक युवक का भाई व परिजन सरपंच चेतनराम सहित लोग रात को चूरू पहुंचे।चूरू में युवक का पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई हो जाने के बाद मृतक मुकेश का शव आज उसके गांव बापेउ लाया जाएगा।