RASHTRADEEP NEWS
राज्य की प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल्स में टीचर्स भर्ती के लिए हुई परीक्षा के दो सौ और केंडिडेट्स को नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। केंडिडेट्स ने राजस्थान के प्राइवेट या फिर राजस्थान से बाहर के युनिवर्सिटी से बीएड या डीएलएड की डिग्री की थी। ऐसे केंडिडेट्स की डिग्री जांच के बाद ही नियुक्ति दी जा रही है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के डीईओ (नियुक्ति) राकेश कुमार ढल्ला ने दो सौ केंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इनकी डिग्री सही पाई गई है और अब इनके रिकार्ड संबंधित जिलों के जिला परिषद् सीईओ को भेजे गए हैं। जहां से अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी इनको पोस्टिंग देंगे। सभी को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग देने के लिए जिला स्तर पर ही रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी।