Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में कचरे से बन रही रोज 200 यूनिट बिजली, इस शहर में लगाया प्लांट…
Image

राजस्थान में कचरे से बन रही रोज 200 यूनिट बिजली, इस शहर में लगाया प्लांट…

RASHTRADEEP NEWS

आबू रोड़ शहर के ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया कदम आगे बढ़ाया है। संस्थान के सभी परिसरों से निकलने वाले गीले कचरे को रिसाइकिल कर बिजली और जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है। इससे जहां हर माह छह हजार यूनिट बिजली मिल रही है, वहीं डेढ़ लाख लीटर जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है। इस संयंत्र की स्थापना में जर्मनी के इंजीनियर बीके क्लॉस पीटर का विशेष योगदान रहा। वहीं संस्थान के सोलर प्लांट के इंजीनियर्स की टीम से इसे आकार दिया। इस तरह का राजस्थान में पहला प्लांट बताया जा रहा है।

संस्थान के बीके योगेंद्र भाई ने बताया कि संयंत्र में तीन से साढ़े तीन टन गीले कचरे को रोजाना रिसाइकिल करने की क्षमता है। यहां प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए भोजन बनता है। संयंत्र को इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है कि भोजन से निकलने वाला गीला कचरा (फल, सब्जी का अपशिष्ट) एक दिन में ही रिसाइकिल किया जा सके।इस संयंत्र की नींव संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने रखी थी। प्लांट में गीले कचरे की मशीन से कटिंग की जाती है। फिर मिक्सर की मदद से घोल तैयार किया जाता है। घोल को डाइजेस्टर टैंक में डाला जाता है। जिससे बनी 250-350 क्यूबिक बायो गैस को जनरेटर की मदद से बिजली में बदला जाता है। वहीं रोजाना तीन से चार हजार लीटर लिक्विड (तरल) खाद निकलती है, जिसका उपयोग फसल और सब्जी उत्पादन में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *