Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • बायोमैट्रिक की वजह से IAS कोचिंग में 3 छात्रों की हुई मौत, पढ़े पूरी खबर…
Image

बायोमैट्रिक की वजह से IAS कोचिंग में 3 छात्रों की हुई मौत, पढ़े पूरी खबर…

RASHTRADEEP NEWS

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में भारी बारिश के बाद पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई है। यहां कोचिंग सेंटर के बिल्कुल बगल में ही एक ड्रेनेज पाइप है। आशंका जताई जा रही है कि यह पाइप ही फट गई, इससे कोचिंग के बेसमेंट में फ्लैश फ्लड आ गया। इस दौरान बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से भरा कि ये 3 छात्र-छात्राएं वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं फंसकर उनकी मौत हो गई।

इसी बीच इस हादसे को लेकर चश्मदीद ने बताया कि किस वजह से ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची। घटना के बाद गुस्साएं छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बायोमैट्रिक लगा हुआ है। बिना अंगूठा लाए, आप बाहर नहीं आ सकते। पानी की वजह से बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी और कोई भी बाहर नहीं निकल सका। चश्मदीद ने आगे कहा कि इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। यहां के मौजूदा विधायक और सांसद एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।

बेसमेंट में कैसे घुसा पानी?

हादसे में जिस छात्र की मौत हुई उसके दोस्त का कहना है कि ओल्ड राजेंद्र नगर के रोड पर अक्सर तेज बारिश की वजह से पानी भर जाता है। बारिश की वजह से अब भी काफी पानी भरा हुआ था। पुलिसकर्मी ने बताया कि एक गाड़ी वहां से निकली पानी का लोड थोड़ा ज्यादा होने की वजह से गेट टूट गया और सारा पानी बेसमेंट में चला गया। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। जैसे ही बेसमेंट में पानी गया काफी स्टूडेंट वहां से निकले और पुलिस को फोन किया। इस दौरान पुलिस को बताया कि 8 स्टूडेंट अंदर रह गए। पुलिस ने 5 स्टूडेंट को बाहर निकाला। उन स्टूडेंट ने बताया कि 3 अभी अंदर फंसे हुए हैं। छात्र का आरोप है कि राहत-बचाव में देरी की वजह से स्टूडेंट की मौत हुई। हादसे में श्रेया यादव, नेविन डाल्विन और तान्या सोनी की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *