RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के कोटपुतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट पर फंसी 3 साल की चेतना को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। 30 दिसंबर यानी कल रात तक माता-पिता बोरवेल के पास चेतना का इंतजार करते रहे लेकिन उनकी उम्मीदें तब टूट गईं जब टीमों ने काम बंद करके अगले दिन शुरू करने को कहा, हालांकि तीन साल की मासूम के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में है। रेस्क्यू टीम चेतना को निकालने के लिए 9 दिन से दिन-रात काम कर रही है।
चेतना को निकालने के लिए यह अभियान राज्य में सबसे लंबे बचाव अभियानों में से एक रहा है. इस दौरान बोरवेल में गिरी बच्ची के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। 24 दिसंबर की शाम से बच्ची का कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है। अधिकारी अब परिजनों को विजुअल और इमेज भी नहीं दिखा रहे।