RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को 5 दिन बाद भी नहीं निकाला जा सका है। बचाव कार्य में अब बारिश की वजह से नया व्यवधान आने लगा है।
गुरुवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे रेस्क्यू का काम प्रभावित हुआ है। बचाव स्थल पर वॉटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि बोरवेल के समानांतर जो दूसरी सुरंग बनाई जा रही है उसकी खुदाई का काम पूरा हो गया है। इसके बाद उसमें पाइप डालकर केसिंग की जा रही है। यानी पाइप डाली जा रही हैं। इसके बाद एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी अंदर जाएंगे और खुदाई करेंगे। हालांकि, बारिश की वजह से इस प्रयास पर गंभीर असर पड़ा है।
चेतना तक पहुंचने के लिए पैरलल सुरंग
पैरलल सुरंग की केसिंग के बाद बचावकर्मी बारी-बारी से अंदर जाएंगे। वो पहले नीचे जाकर होरिज़ोंटल यानी ज़मीन की ऊपरी सतह के समानांतर एक सुरंग बनाएंगे। यह 6 से 8 फीट की होगी जो बोरवेल की दिशा में जाएगी। इसके बाद वहां से ऊपर की ओर 5-7 फीट की खुदाई कर उस जगह पहुंचा जाएगा जहां चेतना अटकी हुई है।