RASHTRADEEP NEWS
भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को बदलने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। पिछली गहलोत सरकार के दौरान प्रदेश में खोली गई 3741 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद किया जा सकता है या हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके रिव्यू कमेटी का गठन हुआ है।
इस कमेटी के संयोजक उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ओर कमेटी के सदस्य चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को बनाया गया है। यह समिति सभी जिलों के अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की स्थिति का रिव्यू करेगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। फिर रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों को बंद करने, हिंदी मीडियम में बदलने या मर्ज करने जैसे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।