RASHTRADEEP NEWS
जोधपुर की खेड़ापा थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं तस्कर नाकाबंदी देखकर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। गाड़ी की तलाशी में 395 किलो मादक पदार्थ मिला। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी लाखाराम ने बताया अवैध मादक पदार्थ की खेप लाने की सूचना पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सड़क किनारे लावारिस हालत में एक स्कॉर्पियो कार मिली, जिसकी तलाशी में कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला। इस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।