RASHTRADEEP NEWS
हिमाचल प्रदेश में बीती रात को 4 जिलों में बादल फटने के घटना सामने आई है। प्रदेश के कुल्लू, मंडी, शिमला और चंबा में बादल फटे हैं। अब तक दोपहर दो बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 52 लोग लापता हैं। शिमला के रामपुर के झाकड़ी में समेज गांव में नाले ने इलाके को तबाह कर दिया है। यहां पर 36 लोग लापता हैं, जबकि दो शव मिले हैं।

वहीं, मंडी के पधर उपमंडल के रामबन गांव में 8 लोग फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं। यहां पर दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, कुल्लू जिले में आनी के निरमंड के बागीपुल में सैलाब में 7 लोग बह गए हैं और उनका कुछ पता नहीं चला है। एक परिवार के पांच और दो नेपाली लापता बताए जा रहे हैं।
कुल्लू आपदा प्रबंधन ने बताया कि निरमंड के गांव जाओ में कुर्पन खड्ड में बाढ़ आई है और यहां पर सात लोग लापता है। विभाग ने बताया कि दो पुल टूट गए हैं, जबकि नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 11 घर बह गए हैं। 6 दुकानों को भी सैलाब बहाकर ले गया है. इसी तरह, कुल्लू के मलाना में पार्वती नदी में बाढ़ आई है. यहां पर मलाना पुल बह गया है। एनडीआरफ की टीम भेजी गई है. यहां पर 9 लोग फंसे हुए हैं।
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
हिमाचल प्रदेश मे बुधवार देर रात पांच जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद अब नुकसान की समीक्षा के लिए सीएम ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की की।bसीएम ने बताया कि कुल्लू जिले में तीन जगह और मंडी और शिमला में एक-एक जगह बादल फटा है। अभी तक दो शव बरामद हुए हैं, जबकि 50 लोगों के लापता होने की सूचना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 12 घंटों में बादल फटने और भारी बारिश से एक राष्ट्रीय राजमार्ग और पांच सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।