Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: जस्सूसर गेट से कोठारी अस्पताल तक 4 लेन सड़क बनेगी रोड को और चौड़ी की जाएगी…
Image

बीकानेर: जस्सूसर गेट से कोठारी अस्पताल तक 4 लेन सड़क बनेगी रोड को और चौड़ी की जाएगी…

RASHTRA DEEP NEWS। गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल से जस्सूसर गेट के पास तक डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन रोड बनेगी। इसके लिए सड़क के बीच में आने वाली 33 केवी लाइन और बिजली पोल हटा दिए हैं। शहरी परकोटे में ज्यादातर सड़कें 2 लेन हैं। जस्सूसर गेट के पास से गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल तक की सड़क महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शहर को सीधे जोधपुर और जैसलमेर हाइवे से जोड़ती है। इस 620 मी. सड़क को अब 4 लेन बनाया जाएगा। इसके लिए सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल और 33 केवी की लाइन हटा दी गई है।सड़क पीडब्ल्यूडी को बनानी है और उसने बीकेसीएल को बिजली की लाइन और पोल हटाने के लिए पत्र लिखा था। जिसके लिए बिजली कंपनी ने एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी को दिया था। कलेक्टर की अध्यक्षता में मीटिंग के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इसके लिए बजट नहीं होने की जानकारी दी तो उन्होंने यूआईटी से 15 लाख रुपए बीकेईएसएल को दिलाए। बिजली कंपनी ने 33 केवी की लाइन और पोल तो हटा दिए, लेकिन दो ट्रांसफार्मर आज भी रोड पर लगे हैं। पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डीएमएफटी से दिए जाने हैं जिसकी सैंक्शन मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *