बीकानेर जिले के नोखा स्थित डूडी स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर नोखा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल युवक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवबाड़ी, बीकानेर निवासी मेघराज पुत्र गणेशाराम रेगर ने पुलिस को बताया कि वह डूडी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच का आनंद लेने गया था। इसी दौरान शिवबाड़ी निवासी दीपक धवल और कर्ण धवल पुत्र नरेन्द्रपाल ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस को दिए लिखित बयान में पीड़ित ने बताया कि घटना सुनियोजित प्रतीत होती है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मेघराज को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।