RASHTRADEEP NEWS
दिनांक 01.08.2024 को सुबह 9 बजे से महावीर सिंह गहलोत (राजपूत) निवासी वार्ड नं 20 नया नजदीक श्रीगोशाला अनूपगढ़ से रोडवेज बस से घड़साना गए थे। जहां से बीकानेर के लिए निकले। 1 अगस्त को दोपहर 3:50 बजे इनके मोबाइल की लोकेशन बीकानेर में आरके पुरम कॉलोनी के पास पाई गई है। अगर यह व्यक्ति घड़साना या बीकानेर में कहीं भी दिखाई देता है, तो इस नंबर पर सूचित करें। Mob. 9610037657, अनूपगढ़ पुलिस थाना- 01498252062

