RASHTRADEEP NEWS
यह कार्रवाई बीकानेर सदर पुलिस टीम और डीएसटी ने श्रीगंगानगर पुलिस की सूचना पर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस गैंग से जुड़े लोग बीकानेर की तरफ आए है और बड़ी वारदात को अंजाम देने के मौके में है।
जिसके बाद पुलिस टीमें अलर्ट हुई और बीएसएनएल ऑफिस के पास छात्रावास की तरफ जाने वाली सड़क पर इन लोगों को घेरा गया। जिसके बाद एक कार में से कार्तिक, निशांत, अमन, मनीष एवं लक्ष्मण को पकड़ा है। जिनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, लाठियां बरामद हुई। जानकारी के अनुसार ये सभी प्रथागत अपराधी है। इन के खिलाफ राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में मामले दर्ज है। यह आरोपी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं।