Waqf Law Protest
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुस्लिम बहुल इस इलाके में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लगभग 500 हिंदू परिवार जान बचाकर पलायन कर चुके हैं। लोगों ने भागीरथी नदी पार कर मालदा और झारखंड में शरण ली है। इलाके में तनाव चरम पर है और डर का माहौल साफ नजर आ रहा है।
राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि, कट्टरपंथी तत्वों के डर से लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस विधायक मनिरुल इस्लाम के भी पलायन की खबर सामने आई है — उनके घर पर ताला लगा हुआ पाया गया है। हिंसा ग्रस्त शमशेरगंज के धुलियान इलाके में बीएसएफ टीम पर उपद्रवियों ने दोबारा फायरिंग की है, जिसमें दो मासूम बच्चे घायल हो गए। उपद्रवियों पर महिलाओं से छेड़छाड़, लूटपाट और आगजनी के गंभीर आरोप हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उपद्रवियों ने करीब 200 हिंदू घरों को गैस सिलिंडर खोलकर और पेट्रोल डालकर जला दिया। दुकानों को लूटा गया, पान के बागानों में आग लगाई गई, और यहां तक कि तालाबों में जहर डालने की भी शिकायतें हैं, जिससे मछलियों की भारी मौत हुई है। जबकि शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को धुलियान में एक व्यक्ति को गोली लगी थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि उपद्रवियों ने दो मंदिरों में तोड़फोड़ की है। सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य के चार सीमावर्ती जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर AFSPA लागू करने की मांग की है।