Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, जंगल में चल रही थी ट्रेनिंग…
Image

राजस्थान में आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, जंगल में चल रही थी ट्रेनिंग…

RASHTRADEEP NEWS

अलवर के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चोपानकी थाना क्षेत्र में अलकायदा संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई है। भिवाड़ी में पकड़े गए संदिग्धों की सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी छापेमारी की गई है।

हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे संदिग्ध आतंकियों को मौके से दबोच लिया गया। सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि अलकायदा के इस मॉड्यूल ने यहां अपना ट्रेनिंग सेंटर खोल लिया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। संगठन में शामिल लड़कों को यहां लाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। पकड़े गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

जिस जगह से संदिग्ध पकड़े गए हैं वह बेहद घने जंगल वाला पहाड़ी इलाका है। दुर्गम इलाका होने की वजह से आम लोगों की यहां आवाजाही नहीं होती। यह इलाका हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से सटा हुआ है। कई बार इन इलाकों से गोकशी समेत अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिलती रही है। पहली बार यहां आतंकी गतिविधि की जानकारी मिली है। दिल्ली पुलिस अब गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के करके पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रेनिंग के बाद इनका इरादा क्या था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *