Rajasthan News Toady
राजस्थान में स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति एक बार फिर मासूम की जान पर भारी पड़ी। झालावाड़ हादसे के महज तीन दिन बाद, अब जैसलमेर जिले के पूनमनगर गांव में सरकारी स्कूल के मुख्य गेट का पिलर गिरने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा सोमवार, 28 जुलाई को उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे बाहर निकल रहे थे। तभी तेज हवाओं के बीच स्कूल गेट का जर्जर पिलर अचानक गिर गया, जिससे पहली कक्षा में पढ़ने वाले दोने खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक शिक्षक भी इसकी चपेट में आ गया, जिनके दोनों पैर टूट गए। उन्हें गंभीर हालत में जवाहिर हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
तीन साल से क्षतिग्रस्त था गेट, नहीं हुई मरम्मत – ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि तीन वर्ष पहले एक वाहन की टक्कर से स्कूल का गेट क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब इस लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान
जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु बेहद दुखद है। झालावाड़ दुखांतिका के बाद एक बार फिर ऐसा हादसा होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री भजनलाल जी से मेरा आग्रह है कि शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।