Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया, हुई बड़ी घोषणा…
Image

78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया, हुई बड़ी घोषणा…

RASHTRADEEP NEWS

आज क्षेत्र की राउमावि सातलेरा में 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य नौरत मल शर्मा सारस्वत और सरपंच रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया।

क्षेत्र के अमर शहीदों कैप्टन चन्द्र चौधरी,अमर शहीद हेतराम गोदारा और अमर शहीद लांसनायक राकेश चोटिया की शहादत को नमन करके श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा शिक्षकों लल्लूराम मीना और नुजल इस्लाम काजी के नेतृत्व में शारीरिक अभ्यास पी टी और पिरामिड का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।सुमम अध्यापिका के नेतृत्व में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।सरपंच रामप्यारी देवी और एस एम सी अध्यक्ष नंदलाल शर्मा के करकमलों से कार्यक्रम में सहभागी विद्यार्थियों को पेन,पेंसिल, कॉपी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय की होनहार राज्य स्तरीय विजेता कबड्डी खिलाड़ी सरिता भुवाल का कार्यक्रम में अभिनदंन किया गया।

विद्यालय में खेल मैदान हेतु बड़ी घोषणा

विद्यालय में खेल मैदान की कमी को पूरा करते हुए आज बड़ी घोषणा हुई और गाँव के भामाशाह श्रवण राम जाखड़ सुपुत्र श्री रुघा राम जी जाखड़ ने विद्यालय के पास ही स्थित अपनी खातेदारी जमीन में से खेल मैदान हेतु आधा बिगा जमीन विद्यालय को खेल मैदान के लिए प्रदान करने की बड़ी घोषणा की जिसके लिए उपस्थित सभी ग्रामीणों ने दानदाता भामाशाह परिवार का साधुवाद ज्ञापित किया।


नुजल इस्लाम काजी ने शानदार मंच संयोजन किया।विद्यालय स्टाफ सुरेश कुमार, अमरचंद, नीलम कँवर, वन्दना, अनुराधा, पुष्पा और किशनगोपाल बीकानेरी का कार्यक्रम में सहयोग रहा।ग्राम पंचायत जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ की तरफ से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को लड्डू प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में महावीर सिंह, खुमाराम, मालाराम मास्टर,पन्नाराम जी भुवाल,जगदीश प्रसाद कत्थक, खेताराम, कोडूराम,सुगनाराम, बख़्ता राम,हुकमाराम, बजरंगदास, मोतीलाल लुहार, खींवराज तरड़, शिवनारायण शर्मा, श्रीभगवान, सत्यनारायण शर्मा, चेतनराम,बृजलाल मेघवाल, सोहनलाल,भंवरलाल लिखाला, सहीराम मेहरा, सतीश मेहरा, हीरालाल, देदाराम, देबू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भारी तादाद में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *