Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भूजल विभाग में 85 प्रतिशत रिक्त पद भरे जाए- विधायक अंशुमान सिंह…
Image

भूजल विभाग में 85 प्रतिशत रिक्त पद भरे जाए- विधायक अंशुमान सिंह…

Rajasthan Vidhansabha

राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा, भूजल विभाग में रिक्त पड़े पदो को भरने की मांग विधानसभा पटल पर उठाई। नलकूल कार्य के लिए कर्मचारियों के संबंध में जानकारी चाहने पर विभाग द्वारा करीबन 85 प्रतिशत पद रिक्त होने की जानकारी दी गई। जबकि कई नलकूप खुदाई की मशीनों पर मात्र एक कर्मचारी कार्यरत हैं। भूजल विभाग द्वारा नलकूल खुदाई एक माह में की जाती है जबकि निजी फर्म द्वारा उक्त कार्य तीन से पांच दिन में कर दिया जाता है। जब हम वेदन के लक्ष्य को ही प्राप्त नहीं कर पा रहे, ना हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी, ना ही साधन, तो क्या सरकार भूजल विभाग को बन्द कर मर्ज करने का विचार रखती है?

भाटी ने कहा यदि नहीं तो विभाग बीकानेर के 85 प्रतिशत रिक्त पदों को भरने की मंशा रखती है। नलकूप खोदने के लिए जो वेदन मशीन है वो बीकानेर को जोधपुर से उपलब्ध करवायी जाती है वो भी पिछले डेह माह से जोधपुर में खराब पड़ी है। साथ ही नलकूल खुदाई के दौरान आठ ईंच की केसिंग डाली जाती है लेकिन घरों में खुदाई के दौरान 20 ईंच की डाली जाती है। सरकार क्या रोटरी मशीन खरीदने या बदलने का विचार रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *