Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अजमेर पहुंचे पाकिस्तान से 89 जायरीन, छावनी बना सेंट्रल गर्ल्स स्कूल…
Image

अजमेर पहुंचे पाकिस्तान से 89 जायरीन, छावनी बना सेंट्रल गर्ल्स स्कूल…

RASHTRADEEP NEWS

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर हजारों जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं। आज कुल की रस्म अदा की जाएगी। वहीं पाकिस्तान से 89 जायरीन का जत्था भी मंगलवार तड़के 3 बजे राजस्थान के अजमेर पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। जत्थे के साथ पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी भी शामिल थे।

पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे जायरीन रेलवे स्टेशन पर काफी खुश नजर आए। रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस जाप्ते के बीच मीडिया से बातचीत में जायरीनों ने कहा कि, वे अजमेर आकर बेहद खुश हैं और यहां पूरी दुनिया के लिए अमन शांति की दुआ मांगेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं। ये और बेहतर बनें, इसके लिए हम सभी दुआ करेंगे। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान में अमन-चैन बना रहे इसके लिए ख्वाजा के दर पर चादर चढ़ाएंगे। हम बेहद खुशकिस्मत हैं कि हमें ख्वाजा के दर आने का मौका मिला।

वहीं, रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को रिसीव कर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा गया। यहीं पर इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। सीआईडी जोन की ओर से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। स्कूल के प्रवेशद्वार व छत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। दो डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। कैंप से बाहर निकलने वाले पाक जायरीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *