Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • इस दिन जारी होगा 8वी बोर्ड का परिणाम…
Image

इस दिन जारी होगा 8वी बोर्ड का परिणाम…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेशभर के सरकारी और शिक्षा विभाग से जुड़े प्राइवेट स्कूलों के पांचवीं और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही घोषित होगा। पहले आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा और इसके बाद पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट आएगा। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है, जबकि पांचवीं का अंतिम चरण में है।

दरअसल, प्रदेश में आठवीं बोर्ड के 12 लाख से ज्यादास्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है, वहीं पांचवीं बोर्ड के 14 लाखस्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। शिक्षा विभागीय पंजीयककार्यालय ने आठवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार कर लिया है।अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के बीकानेरआने का इंतजार किया जा रहा है। मोदी लोकसभा चुनावड्यूटी में व्यस्त है। उम्मीद की जा रही है कि निदेशकसोमवार को मुख्यालय पर आएंगे। जिसके बाद रिजल्टघोषित कर दिया जाएगा।

आमतौर पर शिक्षा मंत्री रिजल्टघोषित करते हैं लेकिन चार जून तक चुनाव आचार संहिताहोने के कारण शिक्षा निदेशक ही रिजल्ट घोषित करेंगे।उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से शनिवार के बीचआठवीं का रिजल्ट घोषित होगा। पांचवीं बोर्ड का रिजल्टअभी तैयार हो रहा है। कॉपी चैक करने का काम पूरा होचुका है। बच्चों की मार्किंग की जा रही है। इसके बादरिजल्ट को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतिम रूप दियाजाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *