Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों ने की दावेदारी…
Image

आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों ने की दावेदारी…

RASHTRADEEP NEWS

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को सम्पन्न हो गई, अब आज गुरुवार को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी। किसी भी स्तर पर कोई गलती रहती है तो प्रत्याशी चुनाव लड़ने से वंचित रह सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीकानेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ भगत भी उपस्थित रहे तथा संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया।

नाम निर्देशन पत्र भरने के आखिरी दिन बुधवार को आठ प्रत्याशियों द्वारा 12 नामांकन दाखिल किये गये। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने चार पर्चे दाखिल किये । कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने दो नाम नामांकन पत्र दाखिल किए। बसपा प्रत्याशी खेताराम तथा 5 अन्य प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गोपीचंद मेघवाल, पुखराज नायक, बाबुलाल, रतनी देवी तथा आत्मारामगुजराती द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सत्यनारायण देवड़ा ने नामांकन दाखिल किया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 30 मार्च दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *