RASHTRADEEP NEWS
भारत बनाम इंग्लैंड मैच का क्रिकेट स्कोर:आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने तीन निकाले।