RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए बिसात बिछ चुकी है और उसके साथ ही राजनीतिक मोहरे भी मैदान में उतर चुके है और अपने अपने दाव चल रहे है। इस बीच कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे है। पिछले एक सप्ताह में कांग्रेस को बड़े झटके लगे है। लेकिन इस बार खबर भाजपा को झटका देने वाली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी की लिस्ट में कई नेताओं के नाम नदारद होने के बाद घमासान मचा हुआ है। अब खबर है कि वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक यूनुस खान कांग्रेस जॉइन कर सकते है। खबरें तो यहां तक है की वो इस समय दिल्ली में है और उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद है।
बता दें की साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यूनुस खान टोंक से सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। जहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार अभी तक उनके लिए टिकट घोषणा नहीं हुई है। वह बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार है। डीडवाना से भाजपा ने दो बार ही जीत दर्ज की है और दोनों ही बार ये जीत यूनुस खान के नाम रही है।