RASHTRADEEP NEWS
करंट की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। जब कि दो जने झुलस गए। गंभीर रूप से इन घायलों को अस्पताल लेजाया गया है। इलाज चल रहा है।
दरअसल यह मामला श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के खारा गांव का है। जहां यह हादसा हुआ है। मृतक भंवरलाल बताया जा रहा है। जबकि घायल होने वालों में पप्पूराम व कमला देवी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खरिया गांव स्थित पानी की डिग्गी से ये लोग पानी की मोटर निकाल रहे थे। इसी दौरान लोहे के पाइप के ऊपर का तार पाइप को छू गया। जिसके कारण पाइप में करंट प्रभावित हो गया। इसी करंट की चपेट में आने से भंवरलाल, पप्पूराम व कमला देवी तीनों को करंट लगा। जिससे वे घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया तथा पप्पूराम व कमलादेवी को भर्ती कर लिया गया। जहां इनका इलाज जारी है।