RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार यशपाल गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। गहलोत अपने समर्थकों के साथ इंदिरा गांधी की प्रतिमा के आगे से रवाना होकर पर्चा दाखिल करने पहुंचे। यशपाल गहलोत के साथ उनकी पत्नी भी नजर आई। कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थक ओर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। यशपाल गहलोत लगातार दो बार से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है। और यशपाल गहलोत को पिछले चुनाव में पूर्व और पश्चिम दोनो विधानसभा टिकट मिला पर पार्टी ने वापस टिकट ले ली। पर इस बार कांग्रेस ने यशपाल गहलोत को पूर्व विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस दौरान पश्चिम से प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला, मदन गोपाल मेघवाल, गुलाम मुस्तफा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।