बीकानेर की पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश सांखला ने भाजपा के प्रत्याशी जेठानंद व्यास को अपना समर्थन दिया। राकेश सांखला का पर्चा भी खारिज हो गया। साथी ही आज भाजपा का दामन थामा। इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय आचार्य आचार्य, महामंत्री सुंदर चौधरी, राजकुमार किराडू, कन्हैया लाल भाटी, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, अरुण आचार्य, नवल गिरी और आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राकेश सांखला पहले बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस से अपने दावेदारी कर रहे थे पर उन्हें टिकट नहीं मिला। इस वजह से वह कांग्रेस से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। पर अब सांखला ने अपना समर्थन भाजपा के प्रत्याशी को दे दिया है। राकेश सांखला पहले कांग्रेस के बी ब्लॉक के पदाधिकारी भी रह चुके हैं।