आप नें गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा दलबदलूंओ को टिकट दिया हैं कांग्रेस से आने वाले 25 से भी ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को आप नें विधानसभा चुनाव में विधायक का टिकट दिया हैं, भारतीय जनता पार्टी नें भी दूसरे दल से आने वाले नेताओं पर जीत का विश्वास कर टिकट दिया हैं,
कांग्रेस से लिए 2022 का विधानसभा चुनाव ज्यादा कठिन हैं, कांग्रेस के कई कद्दावर नेता कांग्रेस को छोड़कर उसकी विरोधी पार्टियों में चले गए हैं, जीत की तलाश में पूर्व हारे हुवें कई नेताओं नें दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1दिसम्बर और दूसरे चरण की वोटिंग 5दिसंबर को होने हैं, चुनाव परिणाम 8दिसंबर को आएंगे, उसके बाद गुजरात में नई सरकार बनेगी