RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार तेजी पर हैं। प्रचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता बीकानेर आराहे। जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा 21 नवंबर को बीकानेर में रोड शो करेंगे। उसी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बीकानेर में रोड शो करेंगे।
जानकारी के अनुसार 16 नवम्बर को राहुल गांधी बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के लिए आएंगे। इस दौरान कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा, निजामुदीन, गोविंद सिंह डोटासरा, ऋतु चौधरी सहित अन्य नेता भी रहेंगे उपस्थित।