RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में अभी दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की एन्ट्री नहीं हुई है। इसकी वजह मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के लगे होना बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार थमते ही नेता राजस्थान का रुख करेंगे।
फिलहाल बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा सीट पर भाजपा की सभा का कार्यक्रम फाइनल हुआ है। इसी 19 नवम्बर को खाजूवाला की धानमंडी में रखी इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम होना तय लग रहा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक ही सभा का प्लान है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक 19 से 23 नवम्बर के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं जिले में कराने की डिमांड भेजी हुई है।
नोखा, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर पश्चिम के प्रत्याशियों की ओर से योगी की सभा कराने की मांग की गई है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी में से किसी एक का रोड शो भी बीकानेर में कराना प्रस्तावित है।