RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत कल करेंगे बीजेपी जॉइन। प्रदेश अध्यक्ष सी.पी जोशी कल पाँचू में करवायेंगे गहलौत को बीजेपी जॉइन हालाँकि। गहलौत ने 2013 में कांग्रेस का दामन थामा था पर अब वापस बीजेपी में हो रहे हैं शामिल। गोपाल गहलोत बीजेपी के कई बड़े पद पर रह चुके है। ऐसे में इसे घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा। ज़िला प्रभारी दशरथ सिंह और ज़ि0महामंत्री मोहन सुराणा ने दी जानकारी।