RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में छीना झपटी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच कांस्टेबल के हाथों से मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कांस्टेबल सरवेश मीणा के साथ भी 21 नवम्बर की दोपहर को करीब साढ़े बारह बजे के आसपास पब्लिक पार्क से बाइक सवार मोबाइल छीनकर ले गए। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके हाथ में वीवो का करीब 25 हजार का मोबाइल था। पीछे दो बाइक पर सवार दो युवक आए जिनके चेहरे ढक़े हुए थे वो छीनकल गए। परिवादी के अनुसार मोबाइल के पीछे कुछ रुपए भी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।