RASHTRADEEP NEWS
देश में तेल-गैसकंपनियों ने कल पैट्रोलियम-गैस उत्पादों की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग कीएलपीजी दरों में बढ़ोतरी की है। इसका असर 19किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर आयाहै। कंपनियों ने इस सिलेण्डर की कीमत में 20.50 रुपएका इजाफा किया है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशनके प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि आजकंपनियों की ओर से 20.50 रुपए कीमत बढ़ाने के बाद19 किलोग्राम का कॉमर्शियल उपयोग का सिलेंडरबाजार में 1819 रुपए में मिलने लगेगा। उन्होंने बतायाकि एक नवंबर से अब तक ये तीसरा मौका है जबकंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में परिवर्तनकिया है।
उन्होंने बताया कि एक नवंबर को भीकॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 101 रुपए बढ़ाए थे। इसकेबाद कंपनियों ने 16 नवंबर को कीमतों का फिर रिव्यूकिया और तब 57 रुपए प्रति सिलेण्डर की कमी की।आज फिर से रिव्यू करने के बाद कीमतों में इजाफाकिया है। इस तरह एक माह के अंदर 121.50 रुपए काइजाफा हुआ है। इस तरह एक माह के अंदर 121.50 रुपए का इजाफा हुआ है। इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजार में आज भी 906.50 रुपए में ही मिल रहा है।