• Home
  • Bikaner
  • बीकानेर के इस क्षेत्र में खड़ी गाड़ी में अचानक से लगी आग…
Image

बीकानेर के इस क्षेत्र में खड़ी गाड़ी में अचानक से लगी आग…

RASHTRADEEP NEWS

नोखा सुजानगढ़ रोड पर माडिया के पास खड़ी एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें गाड़ी जल गई। प्रत्यक्षदर्शी सुभाष पंवार ने बताया कि शाम को माडिया के पास स्थित उरमूल ज्योति संस्थान के पास गाड़ी को उसके मालिक महेन्द्र सिंह ने गाड़ी खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद देखा कि गाड़ी में अचानक आग लगी हुई थी। आग देख उसने शोर मचाया और नोखा अग्निशमन केंद्र को सूचना दी।

सूचना मिलने पर नोखा नगरपालिका की दो दमकल लेकर फायरमैन बजरंग चिताणा, सुवादेवी, पूजा श्रीमाली व पवन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई। फिलहाल आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *